Spread the love


Younger brother killed middle brother with sharp weapon

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में सरधुआ थाना क्षेत्र के भदेहदू में रविवार दोपहर छोटे भाई ने खर्च न देने पर बीमार मझले भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हाथ में लाठी और धारदार हथियार लेकर छत पर चढ़ गया। खुद को पकड़ने की पुलिस और ग्रामीणों को चुनौती देता रहा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह उसे गिरफ्तार किया।

भदेहदू गांव निवासी छोटा भाई लखन उर्फ छोट्टन मिश्रा रविवार को घर में कमरे अपने बीमार मझले भाई गुड्डन मिश्रा (30) के साथ मौजूद था। बड़ा भाई संगम मिश्रा उर्फ मुन्ना किसी काम से राजापुर गया था। आरोप है कि घर पर रहे लखन ने गुड्डन से खर्चे के लिए रुपये मांगे। गुड्डन ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए लखन ने धारदार हथियार से गुड्डन पर ताबड़-तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह शव के पास में ही बैठा रहा। इसी बीच बड़ा भाई संगम घर पहुंचा तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर चीखते हुए बाहर भागा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *