एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान कार से किये 48 लाख 50 हजार रुपये बरामद….
झाँसी के पूँछ में लोकसभा सामान्य चुनाव में चैक पोस्टो पर कैश बरामद हो रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अवैध धन की रोकथाम हेतू वेतवा नदी पुल पर बने चेकपोस्ट पर अनुराग पाण्डेय मजिस्ट्रेट, एसएसटी टीम व उपजिलाधिकारी गरौठा सहित प्रभारी निरीक्षक एरच के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी से 48 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किए। उक्त धन राशि जमील निवासी कस्बा थाना पूँछ की बताई गई है। वही अधिकारियों के द्वारा धनराशि के दस्तावेजों की मांग की गई है। जानकारी के मुताविक जमील एरच में गल्ला मंडी में आड़त का कार्य करता है। इस दौरान अनुराग पाण्डेय मजिस्ट्रेट एसएसटी टीम, अमीराम सिंह प्रभारी निरीक्षक एरच, सुरजीत सिंह उपनिरीक्षक पूँछ, महिला कॉन्सटेवल प्रिया, कॉन्स्टेबल चन्दन सिंह, हे0 कन्सटेवल श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।