चित्रकूट पहुंचे जेपी नड्डा
– फोटो : अमर उजाला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट में बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर हमले किए। कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर वर्ष 2014 से पहले की सरकारों के तमाम घोटालों की लंबी लिस्ट बताई और कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को मिटाने के लिए काम कर रही है।
आजकल ऐसे लोग या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेता के नक्सलवाद पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत दवा के निर्यात के मामले में दूसरे नंबर पर है। 25 करोड़ लोग गरीबों की रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। भारत अब पिछलग्गू देश नहीं रहा। आर्थिक स्थिति के मामले में वह 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ चुका है।