Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट

Updated Tue, 21 May 2024 10:44 PM IST

चित्रकूट। जिले के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बने स्ट्रांग रूम के बाहर शराब की बोतल के साथ गाड़ी में जाने का वीडियो वायरल होने से प्रशासन सकते में आ गया। सूचना पर कई राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष पहुंच गए। जिन्हें पुलिस अधीक्षक एके सिंह समझाकर शांत कराया।

बांदा चित्रकूट संसदीय सीट में पांचवें चरण के तहत सोमवार को मतदान होने के बाद देर शाम तक जिले के 851 पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गईं। जहां केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखवाया गया है। मतगणना चार जून को इसी परिसर में की जानी है। मंगलवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में राष्ट्रीय रामायण परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से वहां शराब की बोतल जेब में डालकर घूमता नजर आ रहा था। इसकी जानकारी होने पर बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक एके सिंह और अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम भी रामायण मेला परिसर पहुंच गए।

बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने कहा कि जिले के किसी भी अधिकारी की गाड़ी स्ट्रांग रूम के अंदर नहीं जा सकती है। ऐसे में सभी लोग निर्वाचन अधिकारी की गाइडलाइन का पालन करें। बिना नंबर की गाड़ी यहां आना आपत्तिजनक है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी नेताओं को आश्वस्त किया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित रखी गई हैं। साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य कराया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने कहा कि मामले का निस्तारण करा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *