चित्रकूट। विधानसभा चित्रकूट 236 के कुचारम बूथ में मतदान करने का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ पहाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कुचारम के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भाग बूथ संख्या 111 के पीठासीन अधिकारी पंकज गोयल ने जांच के बाद थाने में पूरी रिपोर्ट दी। इसी आधार पर आरोपी गांव के विश्वनाथ प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि आरोपी ने मतदेय स्थल पर मोबाइल न लेकर जाने के नियम का उल्लंघन किया। जान बूझकर मतदान का वीडीयो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इस मामले में एसपी अरुण कुमार सिंह ने पीठासीन अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी थी।