Spread the love



सर्दी के मौसम में देशभर में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे और प्रदूषण का असर ट्रेन यात्रा पर भी दिख रहा है. जिसके चलते भारतीय रेलवे हर दिन कई ट्रेनों का संचालन बंद कर रहा है। आईआरसीटीसी ने कोहरे के कारण 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों का समय बदला गया है और कई का रूट डायवर्ट किया गया है. यहां देखें उन ट्रेनों की लिस्ट जिन ट्रेनों का संचालन आज नहीं किया जाएगा.

रेलवे के 18 जोन में से 4 जोन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. जिसमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला उत्तरी क्षेत्र शामिल है। ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गई है. इसमें कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो कोहरे के अलावा निर्माण कार्य के कारण रद्द हैं।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द (26 और 29 नवंबर को रद्द)
ट्रेन नंबर- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द (26 और 29 नवंबर को रद्द)
ट्रेन संख्या- 22868, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द (27 और 30 नवंबर को रद्द)
ट्रेन क्रमांक- 05755, चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द (26, 28 एवं 30 नवंबर को रद्द)
ट्रेन नंबर- 06617, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द (23 और 30 नवंबर को रद्द)
ट्रेन नंबर- 06618, चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द (24 नवंबर से 01 दिसंबर तक रद्द)

और कौन सी ट्रेनें रद्द की गईं?
ट्रेन क्रमांक- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक रद्द
ट्रेन क्रमांक- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन क्रमांक- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक रद्द
गाड़ी संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन नंबर- 11265, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक रद्द
ट्रेन नंबर- 11266, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन क्रमांक- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक रद्द
ट्रेन क्रमांक- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रद्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *