मोठ (झाँसी) कोतवाली मोठ इलाके से युवती की आबरू को तार तार करने का मामला सामने आया है, यहां एक युवक पर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप है, मामला मोठ कोतवाली इलाके के एक गांव का है, जहां युवक किसी रिश्तेदार के यहां आया था, युवती के परिजनों को जैसे ही पता चला तो परिजनो ने युवक को पकड़कर धुनाई कर दी, मामले ने तूल पकड़ा और सूचना पर पुलिस जा पहुंची, पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई, युवती के पिता का आरोप है युवक ने बहला फुसलाकर उसकी युवती से मोबाइल के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात की, धीरे-धीरे युवती युवक के जाल में जब फस गई तो युवती के साथ युवक ने कुछ अश्लील फोटो खींचे और वीडियो कॉल पर भी आपत्तिजनक हालत में बातचीत की, जिसके युवक ने अश्लील स्क्रीनशॉट कर लिए, धीरे-धीरे वक्त बीतता गया और युवती की सगाई तय हो गई, 1 महीने बाद युवती की शादी थी, युवती ने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया, जिससे गुस्साए युवक ने युवती के आपत्तिजनक हालत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जब युवती ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अपने आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट देखे तो युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई, होली का त्योहार था, युवती के परिजनो को सूचना मिली कि युवक पास के ही एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया है, यह सुनते ही युवती के परिजन युवक के पास जा पहुंचे और उसकी धुनाई कर दी, फिलहाल आरोपी युवक को पकड़कर युवती के परिजनो ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, युवती के परिजनो ने लिखित रूप से युवक के खिलाफ कार्रवाही करने कि मांग की है, फिलहाल युवती की आपत्तिजनक वीडियो कॉल पर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।