Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 03 May 2023 12:41 AM IST

माधौगढ़। गोवंश को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसे बचाने के लिए पहुंचा दुकानदार भी करंट से झुलस गया।

कोतवाली क्षेत्र के सुरावली निवासी राजू दीक्षित का 36 वर्षीय पुत्र अमरीष दीक्षित एक कंपनी में लगभग 10 साल से अभिकर्ता था। वह पत्नी सहित मालवीय नगर में रह रहा था। सोमवार को तेज आंधी-पानी के चलते बिजली का तार टूट गया था। इस टूटे पड़े तार की चपेट में एक गोवंश आ गया। मंगलवार सुबह अमरीष दीक्षित घर के पास घायल गाय को बचाने के लिए बिजली के तार का अलग करने लगे, तभी वह करंट की चपेट में आ गया।

शोरगुल सुन विजदुआं निवासी पड़ोसी दुकानदार सुमित गुप्ता पहुंचे और अमरीष को बचाने का प्रयास करने लगे और वह भी झुलस गए। इसके बाद अन्य लोग पहुंचे और दोनों को करंट की चपेट से अलग कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने अमरीष दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। घायल सुमित गुप्ता का इलाज चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *