Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा

Updated Wed, 03 May 2023 12:54 AM IST

बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इसमें सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाने व हाई ट्रैफिक जोन वाले स्थलों बाबूलाल, कालूकुआं चौराहा पर प्राइवेट बसों व ई-रिक्शा का अलग-अलग जोन चिहिंत कर संचालन कराने के निर्देश दिए। कहा इससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने नगर पालिका, परिवहन विभाग, टैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि भीड़ भाड़ वाले हाट स्पाट चिहिंत करें एवं जाम न लगने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय-समय पर जारी रखी जाए। लोक निर्माण विभाग चिहिंत ब्लैक स्पाटों में दुर्घटना रोकने के लिए साइन बोर्ड लगाए। ऐज लाइन व ब्रेकर बनाए जाएं। एक्सईएन ने बताया कि 18 ब्लैक स्पाटों पर कार्य किए जा रहे हैं। नगर पालिका ईओ को कहा कि सड़क पर अन्ना पशु घूमते न मिलें। प्रत्येक बुद्धवार व शनिवार को अभियान चलाया जाए। सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त रखी जाएं। परिवहन विभाग ओवर स्पीड, ओवर लोड, अवैध व टैंपर्ड नंबर प्लेट वाहन संचालकों पर कार्रवाई करे। एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी रूपेश कुमार सोनकर, एआरटीओ शंकर सिंह, सड़क सुरक्षा के दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *