झांसी। कानपुर हाइवे पर सड़क हादसे में सहायक प्रबंधक की घायल भतीजी समीना (9) ने भी सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली के चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी मोहम्मद जुनैद हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर थे। शनिवार को अपने ममेरे भाई की शादी में बरात के साथ मोंठ गए थे। रविवार सुबह परिवार के साथ कार में वह लौट रहे थे। कानपुर हाइवे पर ओवर टेक करते समय ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में जुवैद की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मां शहीदा, छोटे भाई जुबैर, जुबैर की पत्नी निशा, नौ साल की भतीजी समीना समेत दो अन्य घायल हो गए थे। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान समीना ने भी दम तोड़ दिया।