
उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अजहरी मियां के दो रोजा उर्स का आगाज शुक्रवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ हो गया। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद मियां की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में उर्स की रस्म अदा की जाएगी। कुल की रस्म शनिवार की शाम 7.14 बजे अदा की जाएगी।
शुक्रवार को फज्र की नमाज के बाद दरगाह पर कुरानख्वानी हुई। दिन भर जायरीन के आने का सिलसिला चलता रहा। शाम पांच बजे के बाद परचम जुलूस शाहबाद, आजमनगर, सैलानी चौक से रवाना हुआ। परंपरा के अनुसार पहला परचमी जुलूस कोहाड़ापीर शादी हाल पर काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान मियां की कयादत में दरगाह ताजुश्शरिया पहुंचा।
दूसरा परचम आजम नगर स्थित हरी मस्जिद से और तीसरा परचमी जुलूस सैलानी चौक से दरगाह ताजुश्शरिया पहुंचा। हर जगह जुलूसों का लोगों ने फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। फिजा में उर्स-ए-ताजुश्शरिया के नारे गूंजने लगे। परचम कुशाई की रस्म के बाद फातिहा और देश में अमन के लिए दुआ की गई।