देवरिया में सड़क हादसा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर पूरवा के पास बुधवार भोर में आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप सड़क पर खड़े कंटेनर में घुसने से दो की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात का समय होने के कारण घायलों तक सहायता पहुंचने में भी देरी हुई।
पिकअप की कंटेनर से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि घरों में सोए लोग जग गए। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में एक युवती भी शामिल है। मृतक मऊ जनपद के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। आशंका जताई जा रही है कि भोर का समय होने के कारण पिकअप चालक को नींद आने से दुर्घटना घटी।
इसे भी पढ़ें: युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, मारपीट से था आहत
आर्केस्ट्रा पार्टी सरदारनगर, चौरीचौरी से एक विवाह समारोह से लौट रही थी। उन्हें गृह जनपद मऊ जाना था। वहीं से बुकिंग में ये लोग सरदारनगर आए थे। जैसे ही पिकअप सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर पहुंची, सड़क पर खड़ी कंटेनर से पीछे से जा घुसी।