नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: भुजाओं के बल पर दंपती ने बिखेरी स्वर्ण आभा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के विजयी स्वर्ण की आभा जब एक-दूसरे के चेहरे पर आई तो भारोत्तोलक दंपती की बरसों की साधना पूरी हो गई। कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए हैदराबाद पहुंचे शहर के अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर दंपती हरदीप सिंह हीरा और सत्येंद्रेश्वरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। हैदराबाद में खेली गई मास्टर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पति और पत्नी दोनों ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
चैंपियनशिप के 67 किलो भार वर्ग में हरदीप सिंह हीरा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। चार दिन पहले पत्नी सत्येंद्रेश्वरी ने भी 106 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही हीरा व सत्येंद्र्रेश्वरी देश के पहले ऐसे मास्टर भारोत्तोलक दंपती हो गए। इन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। हरदीप और सत्येंद्रेश्वरी ने बताया कि हमारा सपना था कि एक साथ स्वर्ण जीतें। इसके लिए खूब मेहनत की। यह साधना पूरी हो गई।
यह भी पढ़ेंः- बिखर गए दुल्हन के सपने: दूल्हे का फरमान, बोला- दोस्तों के बीच होगी किरकिरी, कार नहीं तो शादी नहीं; और फिर…