घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में थाना श्रीनगर के ज्योरइया गांव में घरेलू विवाद में पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर अपर एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल की जांच की है।
साथ ही, परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है। मां की मौत के बाद दो जुड़वा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जानकारी के अनुसार, ज्योरइया गांव निवासी कमलेश कुमार कुशवाहा मेहनत-मजदूरी का काम करता है। उसकी शादी आठ साल पहले थाना कबरई निवासी अनीता (27) के साथ हुई थी।
एसके दो जुड़वा बच्चे रोहित और अंकित हैं। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। अनीता के मायके में सोमवार को शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए पति, पत्नी और बच्चे गए थे। मंगलवार को सभी लोग वापस घर लौट आए थे। शाम को पति-पत्नी के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई।