Spread the love


Three including private school manager and journalist attacked with sharp weapon in jaunpur

घटनास्थल पर जुटी भीड़ और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जौनपुर के शाहगंज-फैजाबाद रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक एवं एक न्यूज चैनल के पत्रकार सहित तीन लोगों पर बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सीएचसी शाहगंज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

श्रीरामपुर रोड निवासी चंचल जायसवाल(42) एक स्कूल का संचालन करते हैं। वह स्कूल के प्रबंधक हैं। फैजाबाद रोड पर स्थित स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया समझने के लिए बुधवार की शाम को कुछ लोगों ने फोन करके बुलाया। वह जब जाने लगे तो स्कूल से जुड़े संतोष कुमार (40) निवासी बंजारेपुर केराकत व अंशदीप गौतम (18) को भी साथ लेकर चले गए।

विद्यालय का गेट बंद कर बोला हमला

कार्यालय में बैठकर बात कर रहे थे तभी करीब 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने स्कूल में पहुंचकर मुख्य गेट को बंद कर दिया। कार्यालय में पहुंचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चोट चंचल के गर्दन पर लगी। संतोष कुमार के भी शरीर में चोटें आईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *