उरई। गहमागहमी के बीच गल्ला व्यापार सेवा समिति के पदाधिकारी निर्विरोध चुने हुए। पहले चुनाव की तैयारी हो रही थी, लेकिन वरिष्ठ व्यापारियों ने आगे आकर चुनाव निर्विरोध करा दिया। बुजुर्ग व्यापारी देवीदीन राजपूत को अध्यक्ष चुना गया। मंत्री अरविंद पटैरया और कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता बनाए गए। उपाध्यक्ष पद पर उदय सिंह टिमरों, रवि गुप्ता, राघवेंद्र सिंह परिहार चुने गए। अनूप लखौटिया को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बुधवार को गल्ला व्यापार समिति का चुनाव गल्ला मंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में हुआ। चुनाव अधिकारी संतोष गुप्ता की मौजूदगी में कमेटी का गठन हुआ। वरिष्ठ व्यापारियों के दखल के कारण चुनाव निर्विरोध हो गया। संरक्षक मंडल में ईश्वरदास, प्रदीप माहेश्वरी, संजीव गुप्ता, श्रवण गुप्ता, पम्मी सेठ, नरसिंह राजपूत को शामिल किया गया।
इसके अलावा 16 व्यापारियों को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। गल्ला व्यापार समिति के गठन के बाद राधाकृष्ण मंदिर की कमेटी गठित की गई। इसमें संतोष गोरन, रवींद्र करमेर, देवेंद्र गुप्ता, अनिल दुबे, वासीराम यादव, राजू श्रीवास्तव, राजेंद्र राजपूत को शामिल किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वह सभी व्यापारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करेंगे।