फोटो – 22 मृतक तिजोले का फाइल फोटो। संवाद
फोटो – 23 पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। नाती के साथ मजदूरी मांगने गए वृद्ध को पिता-पुत्र ने लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया। मंगलवार रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी तिजोले (70) का नाती मोनू गांव के ही बखत सिंह के यहां मजदूरी करता था। उसकी चार हजार रुपये मजदूरी बकाया थी। वह सोमवार को बखत सिंह के यहां मजदूरी मांगने पहुंचा। आरोपी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। नाती ने यह बात बाबा तिजोले को बताई। तिजोले इसी दिन रात करीब साढ़े 10 बजे नाती को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचा।
आरोप है कि कहासुनी के दौरान बखत सिंह ने अपने पुत्र शिवाजी के साथ वृद्ध को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोंटें आईं। घटना से सहमे वृद्ध के परिजनों ने सूचना पुलिस को नहीं दी। वह घायल का घर पर ही इलाज करा रहे थे। मंगवार को अचानक वृद्ध की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र रामप्रकाश व भगवान सिंह बाहर काम करते हैं। जबकि एक बेटा राजेंद्र घर पर पिता के साथ रहता था। सूचना पर सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल कुलदीप तिवारी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।