
कुएं में गिरा तेंदुआ
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
चिरगांव वन रेंज स्थित एक सूखे कुएं में एक तेंदुआ आकर गिर गया। तेंदुए की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो तेंदुआ देखकर सभी के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों ने सूचना वन विभाग के आला अफसरों को दी। वन विभाग की टीम तेंदुए को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, अतपेई गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम के खेत में कुआं हैं, फिलहाल उसमें पानी नहीं है। सोमवार की शाम के समय कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे तो तेंदुए की गुर्राहट सुनकर वह डर गए। कुछ देर बाद जब लोगों ने कुएं से तेंदुए की दहाड़ आती सुनी तो वे सधे कदमों से उस तरफ बढ़े। वहां पहुंचकर कुएं में झांका तो वह कांप उठे। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। इसके बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए टीम रेस्क्यू में जुट गई। वहीं मामले की सूचना गांव में पहुंचते ही लोग दहशत में आ गए।