संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 04 May 2023 12:03 AM IST
झांसी। बुधवार को संस्कृत शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 2023 का परीक्षाफल जारी हुआ है। जिसमें उत्तर मध्यमा द्वितीय (12 वीं) की परीक्षा में जनपद के 89.11 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
जनपद में कुल 6 संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिले में तीन परीक्षा केंद्रों पर संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। बुधवार को संस्कृत बोर्ड का परिणाम जारी हुआ है। जिसमें पूर्व मध्यमा प्रथम (9) 81.77 प्रतिशत ने, पूर्व मध्यमा द्वितीय (10) 90.28 प्रतिशत, उत्तर मध्यमा प्रथम (11) 85.01 प्रतिशत, उत्तर मध्यमा द्वितीय (12) 89.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो गए हैं। जिले में कुल 416 विद्यार्थी पंजीकृत थे। उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षाफल जारी हो चुका है, www.upmssp.com पर जाकर विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।