Spread the love


'Menstruation is not a curse, it is a boon of nature': Adani Foundation sensitizes women and girls

माहवारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विश्व मासिक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर महिलाओं और लड़कियों को महावारी के प्रति जागरूक किया गाय। अदाणी फॉउन्डेशन के द्वारा फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतर्गत मालिन बस्तियों में माहवारी स्वच्छता के विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकेअन्तर्गत कोनिया,मुस्लिमपुरा,खटिकाना,लल्लापुरा,नवाबगंज बड़ी गैबी,जीवधीपुर, आदि मालिन बस्तियों में रैली के माध्यम से “माहवारी पर चुप्पी तोड़ो,खुल कर बोलो।” और “माहवारी नहीं है कोई अभिशाप, ये है प्रकृति का वरदान।” किशोरियों और समुदाय की महिलाओं को पैड का इस्तेमाल और इसके सही निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- Chandauli: ऑटो चालकों ने किया सड़क जाम, सीजीएम के चालकों पर दुर्व्यवहार का आरोप, बोले- ‘चाबी छीन लेते हैं’

अदाणी फाउन्डेशन और साथिया केंद्र बीएचयू के सहयोग से समुदाय के किशोरियों और महिलाओं को माहवारी से जुड़ी गलत मिथ्यों के बारे में बताया गया। साथिया केंद्र की महिला परामर्श करता आकांक्षा सिंह द्वारा खून की कमी से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक  समझाया गया। इसके साथ ही अदाणी फाउन्डेशन की सुपोषण अधिकारी ममता यादव द्वारा महिलाओं के संतुलित आहार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान सहायक सुपोषण अधिकारी सुजाता यादव और जुगल केशरी एवम सुपोषण संगिनी सोनालिका सिंह, साधना, रानी,रेशमा,अंजुम, सना परवीन,प्रीति मौर्या, सोनी आदि उपस्थित थी ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *