चित्रकूट। बरगढ़ थाना क्षेत्र के हर्दीखुर्द के कड़ैहापुरवा में रिश्तेदारों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुए रामकैलाश की हत्या मामले पुलिस ने हत्यारोपी मां बेटे को पकड़ा है। एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों का मेडीकल परीक्षण कराकर जेल भेजा है।
कड़ैहापुरवा में आमने सामने रहने वाले रामकैलाश कोल व उसके रिश्तेदार धर्मराज परिवार के बीच अक्सर पुरानी बातों को लेकर विवाद होता था। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर के सामने से निकली पाइप लाइन से रामकैलाश के कनेक्शन लेने पर धर्मराज आदि नाराज थे। इसे लेकर मारपीट भी हो चुकी थी। सोमवार की रात को धर्मराज अपने पिता समरजीत व मां सरोजदेवी के साथ रामकैलाश के घर गये और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के चाचा हेतलाल की तहरीर पर तीनों के नाम रिपोर्ट दर्ज की है।
बुधवार को थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को धर्मराज व उसकी मां सरोज को कस्बे के बाहर एक सूनसान स्थान पर पकड़ा है। दोनों कहीं भागने की योजना बना रहे थे। तीसरा आरोपी समरजीत की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने आलाकत्ल मंगलवार की सुबह ही घटना स्थल के पास से बरामद कर लिया था।