चित्रकूट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण जिले में किया गया। जिसमें ब्लाक सभागारों सहित भाजपा के सभी बूथों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चित्रकूट जिले मेें बनने वाले लकड़ी के खिलौने को लेकर बातचीत किया। चित्रकूट के इस उत्पाद का नाम आते ही यहां सुनने वालों ने तालियां बजाई। इस काम में लगे शिल्पकारों का हौसला बढ़ाते हुए इसे जिले की पहचान बनाने का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण जिले में किया गया। जिसमे जिला मुख्यालय में शहर के भैरों पगा स्थित मंदाकिनी पैलेस में सीधा प्रसारण किया गया। इसके अलावा जिले के 850 बूथों पर किया गया। जहां पर भाजपा नेताओं के साथ चिकित्सकों, रक्तदाता, दंपती, शिक्षक, व्यापारी व पूर्व सैनिक भी शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिले के एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किए लकड़ी के खिलौनों के बारे में जिक्र किया।
लकड़ी के खिलौना के शिल्पकार धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने चित्रकूट जिले में बनाए जाने वाले लकड़ी के खिलौने के बारे मेंं बातचीत किया है। जिससे उनको खुशी हुई। शहर के मंदाकिनी गेस्ट हाउस में हुए कार्यक्रम मेंं सांसद आर के सिंह पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुना।
जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी रक्तदाता दंपती ज्ञान निषाद, अनीता निषाद, शिक्षक मइयादीन पटेल, डॉ, सुरेंद्र अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,शक्ति सिंह तोमर रहे। इसी तरह से चितारा गोकुलपुर में भाजपा के जिला प्रभारी देवेश कोरी, वहीं रामलीला भवन में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।
इसी तरह राजापुर, मऊ, मानिकपुर, बरगढ़, भरतकूप, शिवरामपुर अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम किया गया। जिसमेें पूर्व मंंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, आलोक पांडेय, कुणाल प्रताप सिंह, विनीता त्रिपाठी, हरिओम करवरिय, आनंद त्रिपाठी व रामरतन प्रजापति आदि मौजूद रहे।