Spread the love


चित्रकूट। रविवार को मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया। लगभग एक घंटे तेज बारिश के साथ आंधी चलती रही। बारिश से जहां लोगों ने गर्मी पाई, वहीं खलिहानों में रखी कटी फसल भीग गई। आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति भी कई जगहों पर ठप हो गई।

रविवार को सुबह से ही मौसम बदला रहा। दोपहर दो बजे अचानक आकाश में बादल छा गए। इसके बाद जोरदार बारिश हुई, जो एक घंटे से अधिक समय तक होती रही। बाजार करने आए ग्रामीण बारिश होने से बीच में फंसे रहे। शहर की कर्वी-राजापुर मार्ग के ओवरब्रिज में बारिश का पानी भर जाने से निकला मुश्किल हो गया।

यही हाल एलआईसी, दीपक टाकीज के पीछे, पुरानी बाजार, धुस मैदान व अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी रही। जिले के राजापुर, मानिकपुर, पहाड़ी, भरतकूप, शिवरामपुर, बरगढ़, मऊ क्षेत्र में भी जोरदार बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गांव की गलियों में बारिश का पानी भर जाने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इनसेट…

किसानों की फसल हुई नष्ट

बारिश होने से राजापुर क्षेत्र के कई गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है। किसान द्वारिका प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले फसल काटकर खलिहान में रखी थी। बारिश होने से फसल बर्बाद हो गई। शिवरामपुर क्षेत्र के पड़री निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि उनकी भी फसल बारिश से नष्ट हो गई।

बिजली आपूर्ति रही ठप

रविवार को तेज हवा व बारिश से दोपहर दो बजे से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई, जो देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी।

जिसके चलते पानी की सप्लाई भी बाधित रही। अधिशासी अभियंता बिजली रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि कई जगहों पर आंधी के चलते बिजली के तार टूट गए हैं। उन्हें दुरुस्त करवाकर बिजली की आपूर्ति दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *