Spread the love


UP Municipal Election, 10 percent polling in first two hours in Jalaun, voters turn out late in the morning to

पिंक बूथ पर महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जालौन जिले की चार नगर पालिका और सात नगर पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। शुरूआत में मतदान की गति सुबह कुछ धीमी रही, लेकिन नौ बजे के बाद मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगने लगीं थीं। सुबह नौ बजे तक जिले में दस प्रतिशत मतदान हुआ।

सबसे ज्यादा मतदान नगर पंचायत नदीगांव में हुआ, जहां पर 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम मतदान प्रतिशत उरई नगर पालिका में रहा, जहां 6.7 प्रतिशत मतदान हुआ। कालपी नगर पालिका में 9, कोंच नगर पालिका में 10.49 प्रतिशत, जालौन नगर पालिका में 7.5 प्रतिशत में मतदान हुआ।

वहीं, ऊमरी नगर पंचायत में 12 प्रतिशत, एट नगर पंचायत में 9.1 प्रतिशत, कदौरा नगर पंचायत में आठ प्रतिशत, कोटरा नगर पंचायत में 11.77 प्रतिशत, माधौगढ़ नगर पंचायत में 6.9 प्रतिशत, रामपुरा नगर पंचायत में 8.2 प्रतिशत मतदान रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *