Spread the love


Strange condition of husband in Banda, given triple talaq to wife, do halala with brother in law

हलाला
– फोटो : सांकेतिक चित्र

विस्तार

बांदा जिले में तीन तलाक और हलाला का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शौहर ने पहली बार घर पहुंचकर तलाक दिया। इसके बाद दूसरी बार फोन पर तीन तलाक दिया। अब शर्त रखी है कि बड़े भाई और बहनोई दोनों से हलाला करोगी, तभी साथ रखूंगा।

साथ ही धमकाया कि कहीं शिकायत की, तो जान से मार दूंगा। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीनगर की युवती का निकाह 22 जुलाई 2015 को पैलानी थानाक्षेत्र के सबादा गांव निवासी अली मोहम्मद से हुआ था।

ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे। निकाह के सालभर के अंदर शौहर सऊदी कमाने चला गया। शौहर के जाते ही ससुरालियों ने प्रताड़ित और मार-पीटकर घर से निकाल दिया। करीब चार साल से पीड़िता मायका में है। जून 2022 को शौहर सऊदी से लौटा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *