चित्रकूट। यूपी बोर्ड की परीक्षा में चित्रकूट इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र विनायक भास्करम ने प्रदेश की सूची में दसवां और इंटर की छात्रा अनामिका सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया है।
कॉलेज की प्रबंध समिति ने दोनों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि यह धनराशि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को दी जाएगी।
बताया कि इसके अलावा जिले की मेरिट सूची में आने वाले इस कॉलेज छह छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।