Spread the love


तिंदवारी। बांदा-टांडा नेशनल हाईवे में बेंदा घाट स्थित यमुना नदी में 43 साल पूर्व बना पुल बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस पुल से रोजाना दिन-रात हजारों की संख्या में बालू-गिट्टी भरे ट्रक गुजरते हैं। इसकी वजह से पुल आए दिन क्षतिग्रस्त हो जाता है। हाल ही में यमुना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी पुन: मरम्मत की गई है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली मुख्यालय से आई छह सदस्यीय टीम ने पुल का निरीक्षण किया है।

एनएचएआई, रायबरेली शाखा की रिपोर्ट पर यहां दिल्ली मुख्यालय से छह सदस्यीय टीम ने आकर पुल की जांच की। पुल के 24 पिलरों का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रत्येक पिलर में लगे बुश, एक्सल व अन्य कई बिंदुओं की गहनता से जांच के बाद टीम दिल्ली लौट गई। एनएचएआई के पुनीत गर्ग ने बताया कि टीम ने जांच पूरी कर ली है।

टीम की रिपोर्ट के बाद जो निर्देश मिलेंगे उसी के मुताबिक पुल की मरम्मत आदि का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि दो माह में दो बार यमुना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुल की जर्जर हालत के मद्देनजर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *