राजस्थान के अलवर मालाखेड़ा पुलिस थाना इलाके के अलवर-जयपुर कुशालगढ़ सड़क मार्ग पर रोडवेज की बस औरईट से भरे हुए ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और जबकि 23 सवारियां घायल होगई. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बस के नीचे से निकाला गया.
फिलहाल कई लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें निजी वाहन तथा एंबुलेंस से अलवर ले जाया गया है.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज की बस शाम को अलवर से रवाना हुई थी तथा ईट से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आरहा था. इसी दौरान बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे वाले शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए और करीब 23 सवारी बुरी तरह घायल हो गई. घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से अलवरभेजा गया है.
रोडवेज बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है. ट्रैक्टर के ड्राइवर के दोनों पैर चकनाचूर हो गए हैं तथा उसके साथ बैठा हुआव्यक्ति भी बुरी तरह घायल है. इन सब को इलाज के लिए अलवर भेजा गया है. वहीं रोडवेज बस में बैठे हुए लोगबेहोशी की हालत में देखे गए और बहुत बुरी तरह से घबराए हुए नजर आए.