Spread the love


चित्रकूट/शिवरामपुर। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भांगा नाले के पास बाइक सवारों को डंपर ने टक्कर मार दी। भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया।

मछरिहा शिवरामपुर निवासी जानकी (17) पुत्र स्व. मुन्ना वर्मा और भतीजा सूरज (15) गुरुवार को बाइक से रिश्तेदार की शादी में भांगा नाला शिवरामपुर आए थे। पुलिस चौकी प्रभारी राजोल नागर के अनुसार देर रात गांव लौटते समय भांगा नाले पर कर्वी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे भतीजे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा जानकी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया। बाइक सवार सूरज ने हेलमेट नहीं पहना था। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।

आनन-फानन परिजनों ने पुलिस की मदद से जानकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे बांदा रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चाचा मुन्नू ने बताया कि सूरज चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मां कुसुमा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवरामपुर चौकी प्रभारी राजोल नागर ने बताया कि डंपर को पुलिस ने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

परिजन बोले-सड़क किनारे खड़े थे दोनों

सूरज के चाचा मुन्नू और परिजनों का कहना है कि जानकी और सूरज सड़क किनारे बाइक के पास खड़े थे। जैसे ही रिश्तेदार के घर जाने के लिए आगे बढ़े तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। इसमें सूरज की मौत हुई और जानकी घायल हो गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *