Spread the love


Banda: Brother death two days after sister marriage

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बांदा जिले में बहन की शादी के दो दिन बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने शराब में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के जमुनी पुरवा की है। पुरवा निवासी दिनेश राजपूत का 20 वर्षीय पुत्र लालबाबू राजपूत शुक्रवार की रात खेत में पड़ा मिला।

उसकी हालत नाजुक थी। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेज दिया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिता ने आरोप लगाया कि पुत्र को शराब में जहर पिलाकर मार डाला है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद के पुलिस में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर देगा। यह भी बताया कि दो दिन पहले पुत्री की शादी की है। घर में शादी की खुशियां चल रही थीं। घटना के बाद मातम पसर गया। ससुराल गई बहन भी भाई की मौत पर मायके आ गई। परिवार के कोहराम पर ग्रामीणों की आंखें भी छलक पड़ीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *