बांदा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत फतेहपुर जोन के लिए बांदा क्रिकेट एसोसिएशन ने जिला स्तरीय टीम घोषित कर दी है। अंडर-19 क्रिकेट टीम में कप्तान अभिषेक तोमर और अंडर-16 टीम का कप्तान सुधांशु खरे चुना गया है। अध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग की टीमों के बीच फतेहपुर में मैच होंगे। तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज ने बताया कि अंडर-19 टीम में कप्तान अभिषेक तोमर के अलावा रवि कुमार, अमित यादव, अजय कुशवाहा, अंकित पाल, अजय वर्मा, शांतनु चौहान, स्कंद भारद्वाज, अखिल द्विवेदी, शाश्वत यादव, अनिल सिंह, मयंक पाल, आकाश सिंह, मयंक वर्मा शामिल हैं। सत्यम श्रीवास और मोहम्मद आरिफ स्टैंड बाई के रूप में टीम में शामिल हैं। अंडर-16 टीम में कप्तान सुधांशु खरे के अलावा विवेक यादव, आकाश यादव, अतुलवर्द्धन सिंह, प्रियांशु मिश्रा, राहुल पाल, आयुष राज, अभय सिंह, सुमित कुशवाहा, वैभव यादव, शाहिद हारुन, शिवेश श्रीवास्तव व शुभम कुमार शामिल हैं।
बांदा क्रिकेट एसोसिएशन सचिव वासिफ जमां खां ने बताया कि प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन के आह्वान पर चयन ट्रायल के बाद दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। फतेहपुर जोन स्तर पर होने वाले क्रिकेट मैचों में दोनों वर्गों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। हालांकि अभी मैचों के लिए तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन जल्द इस पर निर्णय आएगा।