मऊ (चित्रकूट)। पड़ोस में बैंडबाजा देखने गईं तीन बच्चियों पर कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में दबीं बालिकाओं को निकालकर सीएचसी ले जाया गया। इसमें से दो बहनों की मौत हो गई। तीसरी बच्ची की हालत में सुधार है।
शुक्रवार की रात मऊ थाना क्षेत्र के बंबुरा गांव निवासी बुद्धराज के घर में शादी समारोह का कार्यक्रम था। शादी से एक दिन पहले गांव में बैंडबाजा लेकर बुद्धराज के परिजन निकल रहे थे। इसे देखने के लिए सुग्गीलाल निषाद की बेटियां राजनंदनी (6), शिवानी (4) और पड़ोस के शारदा प्रसाद पाल की बेटी नीतू (5) चली आईं। तीनों सड़क किनारे घनश्याम उर्फ मन्ना के कच्चे घर की आठ फीट ऊंची दीवार के पास खड़ी थीं।
कुछ दिन पहले हुई बारिश से सीत गई कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। इससे तीनों मलबे में दब गईं। यह देखकर गांव में चीख पुकार मच गई। लोगों ने आनन-फानन में तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी मऊ में भर्ती कराया। डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद राजनंदनी को प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। नीतू की हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला, तहसीलदार राजेश यादव व लेखपाल विजय कुमार परिजनों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी कर मदद का आश्वासन दिया। पिता सुग्गीलाल ने बताया कि मां सरोज देवी व भाई बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इस घटना के गांव में मातम है।