तिंदवारी। देर रात तीन घरों में घुसे चोर दो लाख 12 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख के जेवर और डेढ़ लाख के अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस ने छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के पिपरगवां गांव में शनिवार देर रात राधेश्याम वर्मा के घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखें बक्से का ताला तोड़कर दो लाख रुपये, एक लाख रुपये के जेवर और एक लाख का वीडियो कैमरा पार कर दिया। चोरी की वारदात के समय घर के सभी सदस्य पड़ोस के शादी समारोह में द्वारचार देखने गए थे। राधेश्याम वर्मा ने बताया कि बेटा अर्जुन वर्मा बैंक मित्र है। उसके खाता धारकों के लेनदेन आदि के 77 हजार रुपये, खेती के वापस मिले एक लाख दस हजार रुपये, उसकी बेटी के 10 हजार रुपये और एक लाख के जेवरात रखे थे।
इसके अलावा वीडियोग्राफी के लिए एक लाख रुपये कैमरा बक्से में रखे थे। चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इसके अलावा पड़ोसी दशरथ वर्मा के घर से चोर बक्से से 10 हजार रुपये नकदी सहित 20 हजार रुपये जेवर ले गए। यहां से कुछ दूर पर परिवहन निगम में परिचालक आशीष सिंह के घर में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर रखे पांच हजार रुपये नकदी सहित 50 हजार के जेवर और 50 हजार की एलईडी टीवी व साउंड सिस्टम ले गए। आशीष सिंह अपने परिवार के साथ बांदा गया था, पिता राकेश सिंह चित्रकूट गए थे। एसआई रमाशंकर सिंह ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (संवाद)