Spread the love


Mumukshu Bhawan of kashi Vishwanath Dham becomes full in Sawan

मुमुक्षु भवन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऐसी मान्यता है की काशी में मृत्यु से मुक्ति मिलती है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के आंगन में उनके सानिध्य में रहकर कौन मोक्ष पाना नहीं चाहेगा?  शायद यही कारण है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन पहले सावन में ही फुल हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित मुमुक्षु भवन के दरवाजे हाल में ही मोक्ष की चाहत रखने वालों के लिए खोले गए थे।

भवन को संचालित करने वाली तारा संस्था के मैनेजर कोमुदी कांत आम्टे ने बताया कि सावन के दो महीने तक मुमुक्ष भवन की बुकिंग हो चुकी है। भवन में 40 लोगों के रहने की जगह है। 36 लोग रह रहे हैं। जल्द ही दो लोग और आ जाएंगे। उनके लिए दो बेड रिजर्व रखा गया है। 

मैनेजर ने बताया कि मुमुक्षु भवन में रह रहे वृद्धजन टीवी पर धार्मिक सीरियल देख रहे हैं। धाम में चल रही कथा को रोजाना सुन रहे हैं। वृद्धजन रोजाना बाबा का दर्शन करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *