संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:14 PM IST
चित्रकूट। बुखार व पेटदर्द से पीडि़त दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पांच मरीजों को भर्ती कराया गया है।
बांदा के खत्रीपहाड़ निवासी लवकुश ने बताया कि उसका भाई सुरेश कुमार(30) कई दिनों से बीमार था। उसे बुखार व बदनदर्द की शिकायत थी। वह रिश्तेदारी में मानिकपुर आया था। सीएचसी में इलाज के बाद डाॅक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा भरतकूप के अकबरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की भी बुखार व पेटदर्द से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई नागेंद्र ने बताया कि भाई की तबीयत कई दिनों से खराब थी।
इसके अलावा जिला अस्पताल में मंगलवार को बबेरू के राहुल, कालूपुर की गुडिया, द्वारिकापुरी निवासी अनस, सीतापुर निवासी सुमित्रा व लोढवारा निवासी सागर को पेटदर्द व बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया है।