कदौरा। नगर पंचायत कदौरा में एनजीटी टीम ने भूसे में खेल उजागर किया है। जिम्मेदारों ने भूसा खरीद के नाम पर 2.29 लाख से अधिक रुपये सफाई कर्मी के खाते मे डालकर निकाल लिए। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने एसडीएम कालपी केके सिंह की अगुवाई में जांच टीम गठित कर दी है।
रविवार को एनजीटी टीम में शामिल भारत सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव अनंत कुमार सिंह ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया था। जहां पर उन्होने गोवंशों के लिए भूसा खरीद का ब्योरा तलब किया तो यह गड़बड़ी सामने आ गई। उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। गोवंशों के भूसे में हुए घोटाले पर प्रशासन सकते में है। प्रशासनिक अफसरों की टीम गठित कर इस भुगतान की हकीकत खंगाली जा रही है। कदौरा नगर पंचायत ने 8 नवंबर 2022 को भूसा खरीद के नाम पर अपने ही सफाईकर्मी भारत प्रजापति के खाते मे 2 लाख 29 हजार से अधिक राशि का भुगतान किया था। भूसा खरीद में घोटाला सामने आने के बाद मौके पर मौजूद ईओ वेदप्रकाश यादव ने बताया कि उस समय भूसे के लिए यह निकासी गोवंशो के भूसा खरीद के लिए की गई थी। और रुपये किसानों को नगद दिया गया था। लेकिन नियम के अनुसार ऐसा संभव नही है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार नगद भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है। एसडीएम के मुताबिक नगर पंचायत के जिम्मेदारों किया गया यह कार्य नियम विरूद्ध है। शीघ्र ही मामले की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव का कहना है कि मामले की जांच एसडीएम कालपी को सौंपी गई है।
एनजीटी टीम के निर्देश पर शुरू हुई प्रशासन की जांच रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को जांच टीम में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जांच करती रही। हांलाकि टीम को जांच में क्या मिला है। इसका तो उन्होंने खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि नियम विरुद्ध किए गए इस भुगतान में जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है।