Spread the love




चित्रकूट। मौसम में बदलाव के बाद भी बुखार, पेटदर्द व उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। मंगलवार को ऐसे तीन मरीजों की मौत हो गई है।

पहाड़ी थाना क्षेत्र के बक्टा बुजुर्ग गांव के कपिल के तीन वर्षीय पुत्र अशोक को मंगलवार को अचानक पेट दर्द व बुखार के चलते जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दादी राधा ने बताया कि दो बहने हैं। इकलौता पुत्र था। इसी तरह मुख्यालय के नया बाजार जगदीशगंज मोहल्ला निवासी व्यापारी मुकुंदीलाल (62) के पुत्र पिंटू ने बताया कि अचानक पेटदर्द व सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली गांव की रेखा (56) की हालत बिगडऩे पर परिजन जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि दो दिन से उसे बुखार की शिकायत थी। तीनों मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

जिला अस्पताल में मंगलवार को 150 बुखार, पेेटदर्द व उल्टी दस्त से पीडि़त मरीजों का इलाज किया गया। सीएमएस डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं भी मौजूद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *