Spread the love


बांदा। दोस्त के बड़े भाई के दहिनवारा कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल से कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी।

अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के राजनगर निवासी गोविंद श्रीवास (18) के बड़े भाई प्रांशु का दहिनवारा कार्यक्रम उसके ननिहाल मध्य प्रदेश के सतना जिले के चुआ गांव में गुरुवार को था। दहिनवारा कार्यक्रम में शिरकत करने गोविंद श्रीवास अपने दो दोस्तों नगनेधी गांव निवासी करन (18) व अतर्रा निवासी अजय (18) के साथ बाइक से गया था। वहां से गुरुवार देर शाम तीनों वापस आ रहे थे। बाइक गोविंद श्रीवास चला रहा था। वह हेलमेट नहीं लगाए था।

रात नौ बजे करीब बदौसा थाना क्षेत्र के फतेहगंज-बदौसा मार्ग पर तरसूमा गांव के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। पीछे से आए अन्य उनके परिजनों ने उन्हें अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने गोविंद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घायल करन व अजय की नाजुक हालत देख उन्हें बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में देर रात डॉक्टरों ने करन को कानपुर के लिए रेफर किया। करन ने कानपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल अजय का रात में जिला अस्पताल में इलाज चला। शुक्रवार सुबह अजय के परिजन उसे छुट्टी कराकर अपने साथ गांव ले गए।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक मिस्त्री थे। गोविंद और अजय की अतर्रा में बाइक मैकेनिक की दुकान है। करन की नगनेधी गांव में बाइक मैकेनिक की दुकान है। सीओ अतर्रा जियाउद्दीन ने बताया कि बाइक की स्पीड अधिक होने से अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *