बांदा। रिटायर्ड दीवान से उसके बेटा-बहू व उसके रिश्तेदार ने 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। दीवान ने कोतवाली नगर में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी रिटायर्ड दीवान कुम्ताहर अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह कुछ दिन बेटा-बहू के साथ रहने के लिए बेटे अकबर अली व बहू रजिया सुल्ताना के आवास सेढ़ू तलैया रब्बानियां नगर आया था। रिटायर्ड दीवान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए 10 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक में जमा किए थे। जबकि दो लाख रुपये प्रधान डाकघर में जमा किए थे।
उसके पुत्र अकबर ने पत्नी रजिया और उसके भाई माजिद निवासी महोबा ने षडयंत्र करके धोखाधड़ी से पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक ले लिए और अपने एकाउंट में जमा कर लिए। पोस्टआफिस में जमा दो लाख रुपया भी निकलवाकर अपने एकाउंट में जमा कर लिए। अब उसकी पुत्री की शादी तय हो गई है। जब उसने अपने बेटा बहू से रुपये मांगे तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता कर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी बेटा-बहू समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।