Spread the love


बांदा। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के चल रहे हाउस इंडेक्स सर्वे के बावजूद डेंगू का फैलाव थम नहीं रहा। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन डेंगू मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी पैथोलॉजी जांच में दो डेंगू के मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन मोहल्लों में 161 घरों की जांच की। छह घरों में डेंगू लार्वा पाए गए।

जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में शुक्रवार को 248 मरीजों ने अपनी जांच कराई। इनमें 19 मरीजों के डेंगू जांच के सैंपल लगाए गए। इसमें शहर के मोहल्ला फूटा कुआं निवासी आदर्श (19) व कबीर नगर जेल रोड निवासी भानू प्रताप (29) को डेंगू बुखार की पुष्टि की गई। पैथोलॉजी में जांच कराने को लेकर मरीजों की लाइन लगी रही। उधर, जिला अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन डॉक्टर ह्दयेश पटेल व एसडी त्रिपाठी के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के रहे।

सीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक डेंगू के 361 मरीज मिले हैं। शहर के मोहल्ला कैलाश पुरी, बंगाली पुरा, कुशवाहा नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 161 घरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण घरों में पानी से भरे 594 बर्तनों की जांच की गई। छह घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम ने जलभराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया। टीम ने डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के बारे में पम्पलेट्स बांटकर जानकारी दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *