बड़ोखर बुजुर्ग। अवैध खनन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में डीएम ने चेक पोस्ट बनाकर छह सदस्यीय टीमों का गठन किया है। यह टीम प्रत्येक आठ-आठ घंटे चेक पोस्ट में तैनात रहेगी। पहले दिन मध्य प्रदेश से मौरंग भरकर आ रहे डंपर, बिना रवन्ना के दो ट्रैक्टर व एक ट्रैक्टर ओवरलोडिंग में पकड़ा गया है।
नरैनी तहसील के गिरवां चौराहे पर खनिज विभाग के कनिष्ठ सहायक गौरव कुमार, होमगार्ड रोहिणी नंदन, राजस्व से प्रभुदयाल व ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश, परिवहन विभाग से कृष्ण कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, रमेश कुमार को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
दोपहर 12 बजे से आठ-आठ की घंटे पर एसआई मोहम्मद अकरम, अंकित यादव, प्रियांशु की तैनाती की गई है। चेक पोस्ट में ड्यूटी लगने से अवैध मौरंग का व्यापार करने वालों में खलबली मची है। खनिज कनिष्ठ सहायक गौरव कुमार सिंह ने बताया कि यह चेक पोस्ट डीएम के आदेश पर लगाया गया है और अगर कोई भी वहां बिना रवन्ना और ओवरलोड निकलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।