Spread the love


Atiq-Ashraf murderers reached Chitrakoot jail, all three were kept in separate barracks under tight security

अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड के तीनों आरोपियों को सुरक्षा कारणों के चलते प्रतापगढ़ जेल से चित्रकूट भेज दिया गया है। तीनों हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने चित्रकूट जेल में लाकर रखा गया है।

जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने बताया कि तीनों को अलग-अलग बैरक में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पुलिस की मौजूदगी के बीच तीनों हत्यारे ने विदेशी पिस्टल से अतीक व अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इसके बाद तीनों को पुलिस ने पकड़कर नैनी जेल भेजा था। वहां से तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा गया था। अब तीनों को सुरक्षा का हवाला देकर अधिकारियों ने चित्रकूट जेल भेजा है। इसी जेल में मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी भी बंद रह चुका है, जिसे अब कासगंज जेल भेजा जा चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *