गिरवां। महुआ में ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं दिव्यांग क्षेत्रीय शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसका आयोजन खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी देवीजी शेरपुर के रामलीला मैदान में हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख उर्मिला कबीर ने किया। बीईओ शिक्षा अधिकारी विनोद पटेरिया ने बताया कि प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सुशील कुमार, 50 मीटर बालिका दौड़ में शालिनी, 100 मीटर जूनियर स्तर दौड़ में सचिन, 100 मीटर बालिका जूनियर स्तर दौड़ में अंतिमा प्रथम रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग बहेरी संकुल प्रथम और खुरहंड संकुल द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त छात्र जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं उसके आगे मंडल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंद्रवीर सिंह, डॉ. शिवदत्त त्रिपाठी, सुशील खरे, गुलाब द्विवेदी ने किया।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान प्रधानाचार्य गणेश द्विवेदी, द डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव टीचर सोसायटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, केपी सिंह, सुनील कुमार, राजेश तिवारी, अमित कुशवाहा, सुधीर श्रीमाली, हेमंत शुक्ला, मनीष गुप्ता, राजकुमार पांडे, सुरेंद्र द्विवेदी, राम मूर्ति सेन, गौरव, अर्चना वर्मा, बलभद्र सिंह राजपूत, शारदा पांडे, आनंद यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, विवेक गुप्ता, जय नारायण भी मौजूद रहे।