बांदा। ससुराल से घर जा रहे बाइक चालक को सामने से आई मार्शल जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अतर्रा सीएचसी भेजा। वहां उसने दम तोड़ दिया।
चित्रकूट के सीतापुर कुशवाहा नगर निवासी रज्जू कुशवाहा (30) बुधवार को अपनी ससुराल कालिंजर आया था। वहां से वह देर शाम अपने गांव के लिए बाइक से निकला था। बदौसा के नेशनल हाईवे-35 निजामी नगर के पास सामने से आई मार्शल गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर, हाथ, पैर में चोटें आ गईं।
एसआई संजय मिश्रा ने घायल को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़े भाई रामबाबू ने बताया कि घर में दो पुत्र व पत्नी राजाबाई है। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। गांव में रहकर ई रिक्शा चलाता था। बदौसा एसआई संजय मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।