बांदा। दहेज हत्या में वांछित 20 हजार के इनामिया को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी मोहल्ले में 17 अक्तूबर को महिला की दहेज हत्या के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी पति पवन कुमार गुप्ता व ससुर रमाशंकर गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी क्रम में आरोपी पति पवन गुप्ता को संकट मोचन मंदिर के पास गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।