उरई। इटावा के पास दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनों के कोचों में हुई आगजनी की घटना के बाद झांसी-कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों में सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
शुक्रवार को झांसी से कानपुर, कानपुर से झांसी जाने वाली मेमू, कानपुर से बलसाड़ जाने वाली उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, गोरखपुर से मुंबई संत कबीर नगर एक्सप्रेस, झांसी से लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, पनवेल से गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल, बरौनी ग्वालियर छपरा मेल में आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन और ट्रेन के कोचों में यात्रियों के सामान को चेक किया। यात्रियों को जानकारी दी गई कि किसी प्रकार का कोई विस्फोटक सामग्री न लेकर चले।
आरपीएफ के प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश पर सभी ट्रेनों को चेक कर सकुशल यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों की 12-12 घंटे ड्यूटी लगा दी गई हैं। ट्रेनों की आवाजाही और यात्रियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।