जसपुरा। युवा कल्याण विभाग बांदा के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता युवक व युवतियों ने जमकर हुनर दिखाया।
खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव जसपुरा व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदित्य कुमार पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कराई।
वालीबॉल में रामपुर की टीम प्रथम व जसपुरा दूसरे स्थान पर रही, कबड्डी में जसपुरा प्रथम व रामपुर द्वितीय स्थान पर रही, बैडमिंटन में प्रतिभा एवं अंकित प्रथम रहे, गोला फेंक में प्रभा, सत्यम, आदित्य प्रथम रहे, 1500 मीटर दौड़ में नीरज, 100 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम रहे।
प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा विद्यालय जसपुरा, मधुसूदन दास इंटर कॉलेज जसपुरा के क्षेत्रीय युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सुरेंद्र परिहार व कस्तूरबा की शिक्षिकाएं मौजूद रही।