Spread the love


चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी के मानिकपुर, रामनगर, मऊ ब्लाॅक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग सीपी गौतम महाविद्यालय रामनगर में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा ही ऐसा राजनैतिक दल है, जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा ने जो वादे किए थे, उनको पूरा कर रही है। भाजपा की सरकार किसानों के कल्याण के लिए अन्नदाता सुखी भवेत के संकल्प के साथ बीज से लेकर बाजार तक नीतिगत उपाय कर रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की जब सरकार बनी तभी प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सरकार गरीबों, महिलाओं को समर्पित सरकार है और आज गरीबों और महिलाओं के उत्थान पर ही काम कर रही है।

पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि भाजपा का इतिहास बहुत ही संघर्षों का रहा है। पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में बहुत से लोगों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया है। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां छोटे से छोटे कार्यकर्ता को संगठन व सरकार में मुख्य जिम्मेदारी मिल सकती है बाकी दलों में ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार का समाज में आइना होता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, ब्लाॅक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख मऊ सुशीला वर्मा, जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, आलोक पांडेय, तीरथ तिवारी, आशीष पांडेय, गौरव करवरिया, अखिलेश रैकवार, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, राजेश्वरी देवी, संजीव त्रिपाठी, अजय पटेल व शिवबाबू त्रिपाठी भी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *