चित्रकूट। दो दिवसीय जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत जिले के सीतापुर कस्बा स्थित पोद्यार इंटर कालेज मेंं हुई। जिसका शुभारम्भ सांसद आर के सिंह पटेल ने किया।
रैली में प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, प्रहलाद द्वितीय व सूरज तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रवि प्रकाश, नरेंद्र इन्द्रलोक कबड्डी प्राथमिक वर्ग में विजेता मानिकपुर व उप विजेता रामनगर, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम पूर्णिमा, प्रथम, द्वितीय खुशी व तृतीय पुष्पा रही। इस मौके पर बीएसए लव प्रकाश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल, प्रधानाचार्य राजेंद्र मिश्रा, व्यायम शिक्षक श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद रहे।