Spread the love


Woman goes missing from hospital again, came with husband and son for treatment, police is scanning CCTV

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चित्रकूट जिले में पति और बेटे के साथ इलाज कराने आई महिला अस्पताल से अचानक लापता हो गई। इसके बाद पति ने चौकी में सूचना दी। शुक्रवार देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को सरैंया चौकी क्षेत्र के एक पुरवा की महिला अपने पति और सात वर्षीय बेटे के साथ इलाज कराने आई। महिला डॉक्टर के कक्ष में इलाज कराने चली गई। वहीं पिता अपने बेटे का इलाज कराने को दूसरे कक्ष में डॉक्टर के पास चला गया।

बेटे का इलाज कराने के बाद वह जब वापस गया तो महिला डॉक्टर कक्ष से नदारद मिली। यह देख पति भौचक्का रह गया। अस्पताल परिसर में इधर उधर काफी देर तक खोजबीन की। जब पत्नी का कोई पता नहीं चला तो पति ने पुलिस चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की जानकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *